आपके जीवन में एक ऐसा बदलाव आने वाला है जिसे आप अनदेखा नही कर सकते आप में धैर्य एवं उत्साह भरपूर है जो आपकी योजनाओं को साकार करने में सहायक होगा इस ऊर्जा का सदुपयोग ही आपका पहला ध्येय है अपने निकटतम मित्रों एवं सम्बन्धियों से बातचीत करें वे हर संभव तरीके से आपको प्रोत्साहित करेंगे तथा उत्साह के साथ आपका समर्थन करेंगे
Second Decanate January 31 to February 9 नए अवसरों की खोज मेंधीरे धीरे आपका शांत जीवन अत्यंत बरमनेवाला होता जा रहा है आपके मन में उभर रहे नए विचार और योजनाएं, आपको अमल करने के लिए पुकार रही हैं अब और विलंभ न करें अपने सभी सामान बटोर कर नए अवसरों की खोज में निकल पड़ें यदि आप अपनी योजनाओं को अपने आस-पास के लोगों के साथ बांटते हैं तो, आवश्यकता पड़ने पर आप उन गतिशील लोगों पर निर्भर कर सकते हैं
Third Decanate February 10 to February 19 मददगार सहयोगीयद्यपि आप अपने आस-पास के लोगों के साथ सकारात्मक रूप से संपर्क बना पा रहे हैं, तथापी आप अपनी योजनाओं को उत्सुखतापूर्वक उन्हें सुनाएं ताकि शीघ्र ही उत्साहित समर्थकों को आकर्षित कर पाएं आप उन पर शंका न करें, और उन से जो भी मदद मिले उसे स्वीकार करें इतना ही नहीं, आप उनके विचारों को भी सुनें और उन्हें अपनी योजनाओं में सम्मिलित करें इस प्रकार आप और आगे बढ़ सकते हैं