जीवन की गतिविधियां आपकी अपेक्षानुसार नहीं हो रही हैं इसके कारण आप तनाव में हैं जो कि आपके सेहत पर दुष्प्रभाव डाल रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाग्य का साथ न होने के कारण आप अत्याधिक परिश्रम कर रहे हैं यदि आपको भी यही लगता है तो आराम से काम लें जीवन में ऐसे कई क्षण आते हैं जब अथक परिश्रम के मनोवांछित परिणाम नहीं मिलते इसलिए अपने आप को खुश करने के लिए कुछ अनोखा कीजिये
Second Decanate July 3 to July 12 संयम का अभ्यासअपनी इच्छाओं की पूर्ति हेतु आगे बढ़ने का यह सही समय नहीं है आपके मार्ग में कई कठिनाइयाँ होंगी और कुछ खास प्रगति भी नहीं होगी संयम का अभ्यास करें - सुखद समय आने वाला है इन परिस्थितियों का लाभ उठाते हुए, अपनी गलतियों से सीखें तथा आने वाले दिनों में उन्हें न दोहराएँ यदि भाग्य आपके साथ कठोरता दिखाती है तो याद रहे कि भाग्य के सामने सभी विवश हैं और ये सोचें कि शायद आने वाला समय बेहतर हो
Third Decanate July 13 to July 22 ध्यान केंद्रित करेंअपनी सम्पूर्ण ऊर्जा का प्रयोग, आतंरिक प्रगति के लिए कीजिये क्रोध, लड़ाई-झगडे या किसी भी प्रकार के मुठभेड़ों से दूर रहने का प्रयत्न करें क्योंकि ये किसी भी प्रकार से आपके सहायक नहीं हैं यदि इस ऊर्जा का प्रयोग आतंरिक प्रगति के लिए करते हैं तो आपके विकास और समझ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा