आने वाले समय में उन लोगों से जुड़ने का प्रयत्न करें जो आपके पारिवारिक जीवन से जुड़े हैं अपने परिवार के प्रति आपके स्नेह एवं प्रतिबद्धता को सभी सराहते हैं यदि परिवार में कोई अनिर्णीत मसले हैं, तो उन्हें सुलझाने का ये सही समय है
Second Decanate January 1st to January 10 गहरी मित्रताआपके निकटतम मित्रों के बीच सम्बन्ध और गहन होने के कारण कुछ अविस्मरणीय अनुभव होंगे आपके गहरे संबंधों में त्वरित वेग से बहुत सकारात्मक बदलाव आयेंगे जो आपके संबंधों को और भी सुदृढ़ कर देंगे लोग जैसे हैं, उन्हें वैसे ही अपनाने का प्रयत्न करें और अपने अंदर की ऊर्जा को बहने दें
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 स्वास्थ एवं शक्तिआपको ऐसा लग रहा है मानो आप जीवन के शिखर पर हैं तथा दूसरे भी आपकी सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास की आभा को देख रहे हैं आपकी सकारात्मकता के प्राचुर्य का प्रभाव उन सभी पर पड़ेगा जो आपके संपर्क में आयेंगे तथा वे सभी आपके उद्देश्य पूर्ति में सहायक होंगे ; जो आपने कुछ समय पहले असंभव समझा था इस अवसर का लाभ उठायें तथा व्यर्थ में उसे हाथ से जाने न दें