
आज आपके कामकी कठिन परीक्षा है मेकिं यदि आप अपने ज्ञान का सही प्रदर्शन कर सकें तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं आपके निजी जीवन में भी ये परीक्षा का समय है ऐसे समय में आपको अपने दृष्टिकोण की रक्षा करने होगी निर्णय लेना मुश्किल होने पर भी, अपने लक्ष्य से नज़र मत हटाइये अपनी अस्वस्थता से उभरने के लिए आपको आराम की आवश्यकता है जीवन कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, जहां आपको सदा आगे रहना पड़े
Second Decanate June 1st to June 11 शांत रहेंआज का दिन आपके लिए अशांत हो सकता है एक ओर आपके लिए कुछ भी सही नहीं होगा और दूसरी ओर अपने आस-पास के लोगों के कारण आप कठिन परिस्थितियों में पडेंगे अत्याधिक प्रतिक्रिय न बनें अपितु आतंरिक शांति बनाये रखें दूसरों के प्रति इस प्रकार के बर्ताव के कारण आप इन कठिन परिस्थितियों से बिना किसी हानि के निकल आयेंगे
Third Decanate June 12 to June 21 ग्रहणशीलता मायने रखती हैये दिन आपके लिए कुछ समस्याएं लेकर आएगा आपको कुछ ऎसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जिनका समाधान तभी संभव होगा जब आप अपनी दृष्टिकोण में बदलाव लायेंगे पुरातन एवं स्थापित विचारधाराओं को छोड, नयी दिशा में देखिये दूसरों पर उंगली साधने से पहले ध्यान रखें कि बाकी चार उंगलियां आपकी ओर हैं यदि आप ग्रहणशील रहे तो अपने बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे