अब परिश्रम का समय समाप्त होगया हैं आप लंबी साँस लेकर विश्राम कर सकते हो इस समय का उपयोग अपनी शारीरिक स्फूर्ति को बढाने में कीजिये विटामिन्स और खनिज आपको जीवन का एक नया पट्टादे देगा, जो आपको हर समय पर बनाये रखना चाहिए आपका सम्बन्ध अपने आस पास वाले लोगों से ग़लतफ़हमी और संघर्ष से मुक्त हैं इसीलिए आप अपने सम्बन्धियों अपितु अपने मित्रों के साथ खुशमय समय बिता सकते हैं
Second Decanate June 1st to June 11 खुशी का माहौलआज आप दिनभर मानसिक शांति का अनुभव करेंगे, जो आपके हर परस्तिथियों को एक उत्साव के माहोल में बदल देंगे अपने निजी सम्बन्धियों और सहयोगिओं के साथ आपके संपर्क मैत्री पूर्वक होंगे इस परस्थिथि को अधिक न आंकिये क्योंकि ये सूर्य के अनुकूल दशा का प्रभाव है बल्कि इसे एक भेंट के सामान स्वीकार कीजिये और दूसरों पर दया दिखाकर अपनी कृतज्ञता व्यक्त कीजिये
Third Decanate June 12 to June 21 स्वच्छंदताआज आपके शारीरिकता और मानसिकता में पूर्ण संतुलन है आपके स्फूर्ति का स्तोत्र हैं इसलिए आज आप उर्जा से भरपूर हैं और प्रतिकूल परस्थिथियाँ भी आपके लिए कोई अवरोध खड़ा नहीं कर पाएंगी बिना किसी हिचकिचाहट के आप अपने जीवन का आनंद ले सकते हैं आपके आस पास के लोग आपसे मोहित होंगे जिसके फलस्वरूप आपको कुछ विशेष प्राप्त होने की संभावना हैं यदि आपको नई योजनाएं प्रारंभ करनी हो तो आपको विश्वासनिक समर्थकों की कमी नहीं होगी