आपके जीवन में समस्याएं निरंतर बढ़ती ही जा रही हैं ध्यान रहे कि आप अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक रूप से थका न दें केवल उन्ही समस्याओं को सुझाने में अपनी ऊर्जा खपायें, जो उस लायक हों इस सम्बन्ध में थोड़ी सी भूल-चूक भी आपके स्वास्थय संबंधी परेशानियों को बढ़ा सकती है
Second Decanate October 4 to October 13 रुकावटें एवं बाधाएंहालांकि अब तक सब कुछ कुशलतापूर्वक चल रहा था परन्तु अब कुछ बाधाएं आपकी राह में खडी हैं या तो आप इस बात का अनुमान लगाएं कि इन बाधाओं को पार पाने में कितनी मेहनत लगेगी या फिर उनसे बचने का प्रयत्न करें अपने बल का प्रयोग, बुद्धिमता के साथ कीजिये चोटी-मोटी समस्याओं में अपने आप को उलझने न दें अपनी ऊर्जा एवं योग्यता के बल पर इतना म्हणत न करें कि आप क्षीण हो जाएँ
Third Decanate October 14 to October 23 दाँतों को कसियेइस समय, गतिविधियां आपकी अपेक्षा के अनुरूप शांतिपूर्वक नहीं चल रही हैं संभवतः आपको ये मान लेना चाहिए कि कुछ चीज़ें आप बदल नहीं सकते अपनी निराशाओं एवं विफलताओं को भुलाकर, भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित कीजिए यदि आप अभिनिवेश एवं धीरज के साथ काम लें तो, थोड़ी देर लगने पर भी आप अपने लक्ष्य तक पंहुच जायेंगे