आज जिस प्रकार की शांति और स्पष्टता अनुभव आप कर रहे हैं वो आपको बहुत कम प्राप्त होता है ये आपको अपने सहयोगी और सम्बन्धियों के साथ पुराने विवादों को सुलझाने में सहायता करेगा इन सब से परे, आपकी पारस्परिक उलझनें , जो आपको लगती थी नहीं सुलझेंगीवे अब वो सुलझने लगेंगी अपने पिछले बोझों से मुक्त होते हुए आपको अपने भविष्य को संवारने का अवकाश है सूर्य के अनुकूल दशा के कारण आपको समर्थन प्राप्त होगा
Second Decanate October 4 to October 13 धैर्यआप नें अभी धैर्य एवं आत्मा विश्वास भरपूर है इस सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ें तथा खाली समय में वो कार्य करें जो आपको तृप्त करें छुट्टी मानाने का यह सही समय है इस तरह आप शांतिपूर्वक जीवन के कई विकल्पों पर विचार कर सकते हैं मानसिक स्पष्टता के कारण आप वर्त्तमान में किसी भी परिस्थिति के अनुसार अपने आप को ढाल सकते हैं
Third Decanate October 14 to October 23 आत्मविश्वासअभी आप मनमौजी की तरह काम कर सकते हैं, क्योंकि दूसरों के कारण उत्पन्न अडचनों की संभावनाएं बहुत कम हैं इन सुगम परिस्थितियों के कारण आप में प्रस्फुटित नयी ऊर्ज के प्रभाव के कारण आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि अनुकूल परस्थितियों के दौरान ही प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैय्यारी भी कर लेनी चाहिए