वास्तविक रूप में एक सामजिक व्यक्ति होने के कारण, आपको उन् एक-दो रिश्तों से सामंजस्य करना होगा जिन्हें कुछ समय पहले अपने अनदेखा किया था कुछ समय से चले आ रहे पारिवारिक एवं मैत्रिक विवादों को हल करने की संभावना अभी बहुत अधिक है आप सद्भाव एवं एकता के अविस्मरणीय पलों को अनुभव करेंगे जो, कठिन समय में आपके लिए सहायक सिद्ध होंगे
Second Decanate March 2 to March 10 रोजमर्रा की जिंदगीआप अपने सभी कार्य बड़ी सरलता से करते हुए उनसे आनंद लाभ की प्राप्ति भी कर रहे हैं आप अपने पीछे सकारात्मकता की एक पहचान चोदते जा रहे हैं जब आपके आस-पास के लोग आपके पास आकार अपने आतंरिक विचारों को आपसे व्यक्त करें तो चकित न हों अभिमानी न बनिए – दूसरों की योजनाओं में खुलकर भाग लें क्योंकि ये आप को अपनी योजनाओं के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगी
Third Decanate March 11 to March 20 सुकद समयये समय आपका है आपके कार्यक्षेत्र में निरंतर नए योजनाओं और चुनौतियों की वृष्टि हो रही है यदि आप इन में अपने समय का निवेश करते हैं, तो आपके कई नए मित्र बनंगे आपका सकारात्मक बर्ताव, नए एवं आनंददायक सम्बन्ध बनाने में आपके सहायक होगा ये अति आवश्यक है कि आप अनियंत्रित उत्साह के साथ कम करते रहें आज के दिन खुशियाँ मनाएं ! नाचने के बारे में आपके क्या विचार हैं ? इसससे आपका भला भी होगा और यही आपके अंदर एकत्रित ऊर्जा को व्यक्त करने का सही तरीका भी होगा