यदि आपका जीवन अनिश्चितताओं एवं तनावों से घिरा हुआ है , तो ये समय उन सभी पुरानी समस्याओं से छुटकारा पाने का है जिससे आपका भविष्य और दृढ़ बनेगा अभी आपको कोई नयी समस्याएं नहीं होंगी तथा लोग आपका आदर करेंगे एवं आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे जिन समस्याओं को आप सुलझा पाएंगे, वे परिस्थितियों के प्रतिकूल होने पर आपके सहायक सिद्ध होंगे
Second Decanate May 1st to May 10 नयी परियोजनाएंइस समय आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त एवं तंदुरुस्त हैं तथा आपको ऐसा लग रहा है कि आप कोई भी कार्य करने में सक्षम हैं इस नयी ऊर्जा का उपयोग, आप उन परियोजनाओं को प्रारम्भ करने के लिए कीजिये जिन पर दीर्घकाल से विचार कर रहे थे वो सभी कार्य करें जो आपकी परियोजनाओं की सार्थकता के लिए आवश्यक हों अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित रखें
Third Decanate May 11 to May 20 अप्रत्याशित समस्याएंअप्रत्याशित समस्याएं आपकी ओर अग्रसर हो रहे हैं और इन समस्याओं को सुलझाना आप के लिए कठिन होता जा रहा है निराश न हों, इन समस्याओं को सुलझाने के अन्य विकल्प ढूँढें इस बात का भी अनुमान लगा लीजिए कि ये समस्याएं किस हद तक आपको प्रभावित कर सकती हैं वर्तमान में इन समस्याओं से निपटने का सर्वोत्तम तरीका यह है कि आप संय्यम के साथ प्रतीक्षा करें ताकि ये अपने-आप ही सुलझ जाएँ