प्रत्येक कार्य आपके लिए बच्चों के खेल के सामान है इसलिए आप अपना कुछ समय साहसी कार्यों में भी लगा सकते हैं, परन्तु ध्यान रहे कि आप अपने लक्ष्य से दृष्टी न हटाएँ आपके पारिवारिक सम्बन्ध भी सुखद हैं-जिसका श्रेय आपको ही जाता है समय अनुकूल होने के कारण आप पुराने विवादों को सुलझाने का प्रयत्न कर सकते हैं आतंरिक रूप से आप बहुत संतुलित महसूस कर रहे हैं स्वस्थ्य का ध्यान रखें ताकि आप आने वाले कठिन समय के लिए तैयार रहें
Second Decanate September 4 to September 13 खुशहालीकार्यस्थल में आपका प्रभाव शांतिमय है आपके सहयोगी आपके पास विचार-विमर्श के लिए आते हैं ये आपके आत्म-विश्वास के लिए बहुत अच्छा है आप किसी भी परिस्थिति का सामना सहजता के साथ कर सकते हैं परन्तु अपने दिल की बात न भूलिए तभी आप अपने प्रियजनों के प्रेम के पात्र बनेंगे आपका स्वास्थय बहुत अच्छा है, परन्तु खेल-कूद के द्वारा आप इसे और बेहतर बना सकते हैं इस प्रकार आप आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी कर सकते हैं
Third Decanate September 14 to September 23 दुनिया को अपनाएंस्वाभाविक रूप से कामयाबी मिलने पर भी, आपको आतंरिक शान्ति और सरमता बनाये रखनी चाहिए इस प्रकार के व्यवहार से कार्यस्थल में आपके मित्र बने रहेंगे अपने प्रियजनों को आपके आतंरिक शांति का अनुभव होने दें आप जानते हैं कि आपके पुराने विवाद न कोई मायने रखते थे और न ही रखते हैं अपने आप को शारीरिक एवं मानसिक तौर पर आराम दें ताकि आपकी स्वास्थय बनी रहे