
आपको ऐसा लग रहा है मानो आप जीवन के शिखर पर हैं तथा दूसरे भी आपकी सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास की आभा को देख रहे हैं आपकी सकारात्मकता के प्राचुर्य का प्रभाव उन सभी पर पड़ेगा जो आपके संपर्क में आयेंगे तथा वे सभी आपके उद्देश्य पूर्ति में सहायक होंगे ; जो आपने कुछ समय पहले असंभव समझा था इस अवसर का लाभ उठायें तथा व्यर्थ में उसे हाथ से जाने न दें
Second Decanate January 31 to February 9 आतंरिक शान्तिआप उस आतंरिक शान्ति का अनुभव कर रहे हैं जिसकी आपको एक अरसे से तलाश थी इस आतंरिक शक्ति के कारण आप में आत्मविश्वास एवं सम्पूर्णता की आभा छलक रही है आपके मित्र एवं आपके परिचित आप से सहायता की अपेक्षा करेंगे जहाँ संभव हो , आप उनकी सहायता करें परन्तु अपने ध्येय को न भूलें
Third Decanate February 10 to February 19 सामूहिक कामयाबीरामुहिक कार्य में कोई आपको पराजित नहीं कर सकता इसलिए कुछ चुने हुए लोगों को अपनी योजनाओं से प्रोत्साहित कर उन्हें काम में लगाईये अपने अंतर्ज्ञान एवं संगठनात्मक कौशल से आप दूसों को कुछ हासिल करने का हौसला देंगे यदि आप भी उसी हद तक अपने आप को उन कार्यों में संलग्न रखेंगे, तो आप कई गुनाह अधिक सफलता प्राप्त करेंगे