
आज आप से बहुत प्रश्न किये जयेंगे आप से अक्सर सल्लाह लिया जायेगा अतैव नाज़ुक परिस्थितियों में आपको शान्ति बनायी रखनी होगी आप में जताए गए इस विश्वास के कारण अहंकारी न बनें अथवा दूसरों के विश्वास का आप स्स्वार्थ्पूर्ण दुरुपयोग करेंगे अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रयोग, दूसरों की मदद करने के लिए करें संभवतः आप किसी और का दिल जीत सकते हैं
Second Decanate January 31 to February 9 ऊंची लोकप्रियतासूर्या के प्रभाव के कारण कुछ अप्रत्याशित होने की अपेक्षा कर सकते हैं सुकद एवं आश्चर्यजनक ! इन सब से परे, आपके साथी के पास आपके लिए कुछ खास है फिर भी, बहुत ऊंची उम्मीदें न रखते हुए छोटी खुशियों के लिए भी कृतज्ञता दिखाएँ आपके मित्र आपकी ओर सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखायेंगे विशेषकर, आपके विपरीत लिंग आपकी इस दमकती आभा को सराहेंगे
Third Decanate February 10 to February 19 मंमिहकताआज आप लोगों को दिखा सकते हैं कि आप किस मिटटी के बने हुए हैं आपके मनमोहकता के आधार पर यह कहा जा सकता है कि आप दल-कार्य के लिए सज्जित हैं किस चीज़ की प्रतीक्षा में हैं ? आप नहीं जानते कि ज्रहों का ये हितकारी संयोग कब तक रहेगा अपने स्वास्थ्य को लेकर आप पूर्ण रूप से संतुष्ट हैं आपकी शारीरिक एवं मानसिक सम्स्वरिता आपके आस-पास के लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अच्छे मित्रों के साथ गठबंधन ही समय की मांग है