
समस्याओं को सुलझाने के निर्धारित तरीकों से परे हटकर नए नुस्खे अपनाएं कई बार अपरंपरागत तरीके भी बहुत संतोषजनक परिणाम देते हैं इस नए मार्ग में आप एक नया साथी भी पाएंगे जो कठिनाईओं का सामना करने में आपकी सहायता करेगा
Second Decanate April 1st to April 10 प्रेरित होंकई लोग नयी अवधारणाओं और योजनाओं को लेकर आपके पास आयेंगे इस मदद को स्वीकार करते हुए इससे उभरने वाले नए अवसरों को अपनाने का प्रयत्न करें इससे आपको अप्रत्याशित प्रगति लाभ होगा जो आपके सपनों को साकार करने के मार्ग में एक बहुत बड़ा कदम होगा खतरों का ध्यान रहे ताकि आप अब तक की सारी उपलब्धियों को न खो बैठें
Third Decanate April 11 to April 20 अप्रत्याशित सहायतासकारात्मक एवं मनलुभावन बर्ताव के कारण आपको अप्रत्याशित लोगों से सहायता प्राप्त होगी, जो आपको अब तक असंभव लगती थी इस मौके का फायदा उठाकर लोगों को उन विषयों के प्रति अपनी चिंताओं से अवगत कराएं जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं इससे आप, अपने एवं उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला पाएंगे जो दीर्घकालीन होंगे