
आपके अंदर से उभर रही शक्ति और स्थिरता की आभा लोगों को आपके पास सहायता एवं समर्थन के लिए आकर्षित करेगी अपनी शक्ति, दूसरों की सहायता करने के लिए प्रयोग करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे आपकी सहायता अवश्य करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य से नज़र न हटाएँ क्योंकि आप में, उन लक्ष्यों को हासिल करने का सामर्थ्य है
Second Decanate January 1st to January 10 मुठभेड़ये समय पुराने एवं नए निजी संबंधों के लिए बहुत ही अनुकूल है दूसरों के साथ विचारों का आदान प्रदान आपके अपने योजनाओं के लिए प्रेरणादायक एवं समृद्द्धात्मक होगा इस आदान प्रदान में केवल निजी लाभ न देखते हुए, एक भावुक रुख अपनाएं नही तो उनकी अप्योगिता और उनके द्वारा मिला सद्भाव कुछ ही क्षणों के लिए रहेगा
Third Decanate January 11 to Jaunary 20 शक्ति और भलाईयदि आप अपने-आप में बने रहें तो आपके द्वारा किये गए कार्यों से आपको आराम का अनुभव होगा आपसे उभरती ये आभा आपके आस-पास के लोगों को भी प्रभावित करेगी एक सामान विचारधारा रखने वाले लोगों से संपर्क करने का यह सही समय है अपनी योजनाओं को दूसरों की विचारों का सहारा देकर, केंद्रित ऊर्जा के साथ काम में लग जाइये कुछ समय पहले जो कुछ आपके पहुच के परे लग रहा था, अब वो आपके पहुँच के अंदर लगने लगेगा