
आपके ग्रहों की वर्तमान स्थिति, किसी दल में आपकी सफलता के संभावना को दर्शाते हैं यदि आप मिलकर काम करें तो, शांतिपूर्वक अपने छाप छोड सकते हैं ध्यान रहे, दल की सफलता आपके अहंकार से सर्वोपरि है परिणामस्वरूप आपके घर का माहौल भी अच्चा होगा स्वार्थपूर्ण व्यवहार, आने वाले लंबे अंतराल के लिए पारिवारिक रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है
Second Decanate June 1st to June 11 आकर्षण का केंद्रआज आप से बहुत प्रश्न किये जयेंगे आप से अक्सर सल्लाह लिया जायेगा अतैव नाज़ुक परिस्थितियों में आपको शान्ति बनायी रखनी होगी आप में जताए गए इस विश्वास के कारण अहंकारी न बनें अथवा दूसरों के विश्वास का आप स्स्वार्थ्पूर्ण दुरुपयोग करेंगे अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रयोग, दूसरों की मदद करने के लिए करें संभवतः आप किसी और का दिल जीत सकते हैं
Third Decanate June 12 to June 21 ऊंची लोकप्रियतासूर्या के प्रभाव के कारण कुछ अप्रत्याशित होने की अपेक्षा कर सकते हैं सुकद एवं आश्चर्यजनक ! इन सब से परे, आपके साथी के पास आपके लिए कुछ खास है फिर भी, बहुत ऊंची उम्मीदें न रखते हुए छोटी खुशियों के लिए भी कृतज्ञता दिखाएँ आपके मित्र आपकी ओर सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखायेंगे विशेषकर, आपके विपरीत लिंग आपकी इस दमकती आभा को सराहेंगे