
भाग्य ने एक बार फिर आपको कठिन परिस्थितियों में डाल दिया है लेकिन आप सहजता से काम लेने का प्रयत्न करें ये सोचिये कि यदि जीवन में सबकुछ हमारे योजनानुसार ही होता तो जीवन के कई अप्रत्याशित सुख भी हमें लाभ नहीं होते इसलिए तनाव में न रहें और जीवन के हर एक पल का आनंद लेने का प्रयत्न करें ताकि खुशी का कोई छोटा सा अवसर भी हाथ से छूटने न पाए
Second Decanate June 1st to June 11 स्वास्थ एवं शक्तिआपको ऐसा लग रहा है मानो आप जीवन के शिखर पर हैं तथा दूसरे भी आपकी सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास की आभा को देख रहे हैं आपकी सकारात्मकता के प्राचुर्य का प्रभाव उन सभी पर पड़ेगा जो आपके संपर्क में आयेंगे तथा वे सभी आपके उद्देश्य पूर्ति में सहायक होंगे ; जो आपने कुछ समय पहले असंभव समझा था इस अवसर का लाभ उठायें तथा व्यर्थ में उसे हाथ से जाने न दें
Third Decanate June 12 to June 21 आतंरिक शान्तिआप उस आतंरिक शान्ति का अनुभव कर रहे हैं जिसकी आपको एक अरसे से तलाश थी इस आतंरिक शक्ति के कारण आप में आत्मविश्वास एवं सम्पूर्णता की आभा छलक रही है आपके मित्र एवं आपके परिचित आप से सहायता की अपेक्षा करेंगे जहाँ संभव हो , आप उनकी सहायता करें परन्तु अपने ध्येय को न भूलें