
आज नक्षत्रों के स्थिति आपके हित मे हैं खुश खबर ढेर सारे हैं और सफलता आपको खुद मिल जायेगी इस समय का लाभ उठाते हुए अपने अधूरे परियोजनाओं को समाप्त कीजिये और तत् पश्चात नये परियोजनाएं उठाइए काम पर सभी आपकी उर्जा के प्रशंसक है और इसका आपके मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है आज कोई भी इस शानदार स्वाभाव के समक्ष नहीं खड़ा रह सकते है
Second Decanate August 3 to August 13 अपने बारे में सोचियेआज का दिन आपके लिए मधुर समय लाएगा आज आपके आस पास वाले लोग आप में दिल्जस्पी दिखायेंगे,वापिस आपको भी उन्हें सहयता और सहारा देने के लिए तैयार रहना है इस प्रकार लेन देन में संतुलन पा सकते हैं और सभी जन अपने लक्ष्य के समीप पहुँच सकते हैं परन्तु यह पहलु हमेशा के लिए नहीं ठहेरेगा इसिलए कुछ समय अपने लिए निकले,लंबा विश्राम लीजिए और यह समयआने वाले बुरे वक्त के तयारी में उपयोग कीजिये
Third Decanate August 14 to August 23 सरल सफलताआज सब कुछ सही तरीके से हो रहा हैं आज आप अपने प्रतिवेश के साथ सामंजस्य में हैं , और आप से उभरती, जीवन शक्ती की आभा को लोग नज़रंदाज़ नहीं कर सकते कार्यक्षेत्र में सब कुछ अनायास रूप से सफल चल रहा है और नये विचारों का स्त्रोत आप से हो सकता है आप अपने निजी जीवन में भी आनंदमय समय बिता सकते हैं और इसका प्रमुख कारण नक्षत्रों की अनुकूल परिस्थिति है , अतैव वे धन्यवाद के पात्र हैं सफलता के इस चरण का आनंद लीजिए क्योंकि यह जल्द ही समाप्त हो सकता हैं