
अब परिश्रम का समय समाप्त होगया हैं आप लंबी साँस लेकर विश्राम कर सकते हो इस समय का उपयोग अपनी शारीरिक स्फूर्ति को बढाने में कीजिये विटामिन्स और खनिज आपको जीवन का एक नया पट्टादे देगा, जो आपको हर समय पर बनाये रखना चाहिए आपका सम्बन्ध अपने आस पास वाले लोगों से ग़लतफ़हमी और संघर्ष से मुक्त हैं इसीलिए आप अपने सम्बन्धियों अपितु अपने मित्रों के साथ खुशमय समय बिता सकते हैं
Second Decanate December 2 to December 11 कठिन समयतारों के प्रतिकूल दशा के कारण, आपको कठिनतम परिस्थितियों का सामना करना पड सकता है अपनी काबिलियत पर संदेह न करें परिस्थितियों को बदलने में आप सक्षम हैं कार्य क्षेत्र में समस्याएं आने पर उनसे कुछ सीखने का प्रयत्न करें आखिरकार समस्याएं हमारे सामने इसीलिए आती हैं कि हम उनसे कुछ सीख सकें इन कठिन समयों का प्रयोग अपने कौशल को बढ़ाने के लिए कीजिए
Third Decanate December 12 to December 21 नयी समस्याएंआपको नयी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा कार्यक्षेत्र में सब कुछ ठीक न होने के कारण प्रगति बहुत धीमी होगी विचलित न होइए जीवन में ऐसे कई पहलू आते जाते हैं आपके जीवन में नए आवेग की कमी है आप अपने रिश्तों में घुटन अनुभव कर रहे हैं पुराने तरीकों को छोडकर कुछ अलग करने का प्रयत्न करें