Sagittarius
आज आपके सामजिक एवं संगठनात्मक कौशल, असाधारण रूप से प्रबल हैं इसका उपयोग आप परिस्थितियों को काबू में लेन के लिए कर सकते हैं आप अपने कार्यक्षेत्र के अंदर और बहार, दोनों जगह सफल होंगे निजी जीवन में आपका नरम रवैय्या, आपके लिए फायदेमंद सिद्ध होगा लोग आपकी बहुत ऊंची सराहना करेंगे तथा प्रेमपूर्वक बर्ताव करेंगे इस व्यवहार के प्रत्यर्पण के बारे में सोचिये
Second Decanate December 2 to December 11 दल में कामयाबीआपके ग्रहों की वर्तमान स्थिति, किसी दल में आपकी सफलता के संभावना को दर्शाते हैं यदि आप मिलकर काम करें तो, शांतिपूर्वक अपने छाप छोड सकते हैं ध्यान रहे, दल की सफलता आपके अहंकार से सर्वोपरि है परिणामस्वरूप आपके घर का माहौल भी अच्चा होगा स्वार्थपूर्ण व्यवहार, आने वाले लंबे अंतराल के लिए पारिवारिक रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है
Third Decanate December 12 to December 21 आकर्षण का केंद्रआज आप से बहुत प्रश्न किये जयेंगे आप से अक्सर सल्लाह लिया जायेगा अतैव नाज़ुक परिस्थितियों में आपको शान्ति बनायी रखनी होगी आप में जताए गए इस विश्वास के कारण अहंकारी न बनें अथवा दूसरों के विश्वास का आप स्स्वार्थ्पूर्ण दुरुपयोग करेंगे अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व का प्रयोग, दूसरों की मदद करने के लिए करें संभवतः आप किसी और का दिल जीत सकते हैं