
अंततः आपने अपने जीवन में संतुलन पा लिया है शारीरिक एवं मानसिक रूप से आप चुस्त और तंदुरुस्त महसूस कर रहे हैं तथा आतंरिक एकता का अनुभव भी कर रहे हैं आप अपने कार्यों से आनंद लाभ उठा रहे हैं और अपने निकटतम लोगों के साथ इस आनंद को बांटना चाहते हैं यह दूसरों के लिए बहुत सुखदायी एवं आकर्षक है तथा आपको इसका उपयोग पुराने एवं नये संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए करना चाहिए कठिन समयों में ये आप को सहारा देगा
Second Decanate December 2 to December 11 एक नये खोज की यात्राआपको ये मालूम नही पड़ रहा कि आपकी अपनी ऊर्जा और उत्साह को कौन सी दिशा प्रदान करें कई नयी परियोजनाएं कतार में हैं तथा कई नयी चीज़ें खोजे जाने की प्रतीक्षा में हैं अंतरिम रूप से इस नये खोज के लिए निकल पड़ें आपको उत्तेजना से पूर्ण कई अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त होंगे अपने आप को कई परियोजनाओं की होड में खोकर, थका न दें यदि आप ऐसा करते हैं तो परिस्थितियां प्रतिकूल होने पर, आपके सिर पर बहुत सारा अधूरा काम बाकी होगा
Third Decanate December 12 to December 21 साफ निर्णययदि अब तक शंकाओं से ग्रस्त होने के कारण आपको निर्णय करने में मुश्किल हो रही थी तो अब सब कुछ साफ तौर पर दिखने लगेगा अपने अच्छे मानसिक संतुलन के कारण अपने निर्णयों के फलस्वरूप मिले किसी भी परिणाम को सही रूप में लेने की क्षमता आप में है आप में समस्याओं को अलग-अलग दृष्टिकोणों से देखने की क्षमता है, जिसके कारण आपके निर्णय संतुलित होते हैं