
आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी संतोष से भारी हुई है और अपने संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के साथ आप बड़ी सुंदरता के साथ घुल-मिल रहे हैं आप, अपने संपर्क में आये प्रत्येक व्यक्ति के अच्छाई के पात्र बनेंगे ; इसलिए इस मौके का पूरा फायदा उठायें इस सकारात्मक ऊर्जा की सहायता से अपने आप को तनाव मुक्त रखें ताकि आप जीवन में शान्ति एवं आनंद का अनुभव प्राप्त कर सकें
Second Decanate May 1st to May 10 संबंध बनानाआप जिनसे भी मिलेंगे वे आपका, अपनेपन के साथ स्वागत करेंगे ध्यान रहे कि दूसरों के स्नेह के बदले में आप भी स्नेह एवं कृतज्ञता का भाव दर्शायें इससे आप अपने कई मित्रों का मन जीत पाएंगे जो लंबे अंतराल तक आपका साथ देंगे कदाचित आप उस विशेष व्यक्ति से भी मिल पाएंगे जिनसे आप अभी तक न मिल सके
Third Decanate May 11 to May 20 एकजुटता विजय की कुंजीआपके सहकर्मी सकारात्मक रूप से आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं इस सकारात्मक माहौल का लाभ उठाते हुए उन कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें जो आपके ध्येय सिद्धि में सहायक हों आपके और आपके सहयोगियों के बीच बढ़ती एकजुटता के कारण आप कठिन से कठिन कार्यों में भी विजयी होंगे