इस समय आपको, आगे कोई मार्ग नहीं दिख रहा प्रगति की कोई संभावना नहीं दिख रही है ऐसे कठिन समयों को अपनी इच्छाशक्ति के लिए चुनौती मानिए और आपको ये आभास होगा कि अपनी योजनाओं पर अड़े रहना कितना ज़रूरी है तब, सभी अडचनों को पार करने के लिए आपको पर्याप्त ऊर्जा मिलेगी अथवा आपको सबकुछ भुलाकर नए सिरे से काम शुरू करना पड़ेगा
Second Decanate August 3 to August 13 समस्याओं का समाधानआज अप कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं यदि आप स्थिरता के साथ कम लें तो कामयाबी पुनः मिलेगी आपके निजी जीवन की परिस्थिती भी कुछ ऐसी ही है; आपके जीवन साथी एवं बंधुओं के साथ उद्देश्यपूर्ण रूप से संपर्क साधने पर, अंतर्विरोधों एवं गलतफहमियों का परिष्कार हो सकता है मानसिक तनाव आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्रिया-कलाप एवं विश्राम के बीच संतुलन बनाये रखें
Third Decanate August 14 to August 23 कठिन परिस्थितियाँआपका कार्यभार बढ़ता जा रहा है बोझ के इस पहाड़ को सम्भालने लायक बनाने के लिए अपने सहयोगियों से सहायता स्वीकार करें आपके निजी जीवन में भी कई संघर्ष हैं यदि आज आप हर भी मन लें फिर भी इन परिस्थितियों के सामने हथियार न डालें थोड़ी देर शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करें क्योंकि कई बार समस्याओं के समाधान हमारे अंदर ही होते हैं किसी प्रकार के लक्षणों को अनदेखा न करें उनके जद तक जाएँ