इस समय आप एक साथ बहुत कुछ प्राप्त करना चाहते हैं एक कदम पीछे लें, नहीं तो कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां विपरीत रूप धारण कर सकती हैं अपने निजी जीवन में भी संय्यम बनाये रखिये अन्यथा, आपके जीवन साथी आपको गलत समाज सकते है शांतिपूर्वक अपने जीवन साथी और मित्रों की रायें मान लीजिए यह तनाव आपके स्वास्थय पर भी असर करेगा आतंरिक शांति के लिए कुछ व्यायाम कीजिये और समय समय पर अवकाश लीजिए
Second Decanate August 3 to August 13 प्राथमिकताएं निर्धारित कीजियेआप अपने कार्यक्ष्त्र में, समस्याओं को सदैव अपने सर पे लेते हैं यह किसी रूप से उद्देश्यपूर्ण नहीं है आपके सहयोगियों को ऐसा लगेगा की आप उनके विरुद्ध काम कर रहे हैं यह मत भूलिए कि दल का हर सदस्य महत्वपूर्ण होता है अपने निजी जीवन के लक्ष्यों की ओर ध्यान दीजिए आतंरिक शान्ति बनाये रखें क्योंकि ये आपके ह्रदय को प्रभावित कर सकता है अपने स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए आपको लक्ष्य निर्धारित करने होंगे मानसिक शांति और खेलखुद के साथ संतुलन बनाये रखते हुए आगे बढिए अन्यथा आप बढ़ती हुई निराशावाद का शिकार होंगे
Third Decanate August 14 to August 23 चंचलता भरे समयआज आप उर्जा के साथ भरे हुए हैं परन्तु यह आपको आगे बढ़ाने की जगह आपको थका रहा है आज अपनी चंचलता के कारण आप चिढ-चिढ़े रहेंगे तथा आपको किसी दीवार पर अपना सर फोड़ने का मन करेगा यदि आप इस भावना को न दबा सके तो आपका दूसरों के साथ वाद-विवाद हो सकता है जब तक यह वक्त नहीं गुज़ारे, अपने भीतरी तनाव को झेलने का प्रयत्न करें