es de fr it en cn hk jp ko pt ptpt ar he el sv da ru nl tr pl hi th vi
हिन्दी (Hindi)

leo Leo
January
4
iPhone AppStore Android Google Play Windows Phone Store

Your Daily Horoscope

twitter
facebook
mail
First Decanate July 23 to August 2 रुकावटें एवं बाधाएं

हालांकि अब तक सब कुछ कुशलतापूर्वक चल रहा था परन्तु अब कुछ बाधाएं आपकी राह में खडी हैं या तो आप इस बात का अनुमान लगाएं कि इन बाधाओं को पार पाने में कितनी मेहनत लगेगी या फिर उनसे बचने का प्रयत्न करें अपने बल का प्रयोग, बुद्धिमता के साथ कीजिये चोटी-मोटी समस्याओं में अपने आप को उलझने न दें अपनी ऊर्जा एवं योग्यता के बल पर इतना म्हणत न करें कि आप क्षीण हो जाएँ

twitter
facebook
mail
Second Decanate August 3 to August 13 दाँतों को कसिये

इस समय, गतिविधियां आपकी अपेक्षा के अनुरूप शांतिपूर्वक नहीं चल रही हैं संभवतः आपको ये मान लेना चाहिए कि कुछ चीज़ें आप बदल नहीं सकते अपनी निराशाओं एवं विफलताओं को भुलाकर, भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित कीजिए यदि आप अभिनिवेश एवं धीरज के साथ काम लें तो, थोड़ी देर लगने पर भी आप अपने लक्ष्य तक पंहुच जायेंगे

twitter
facebook
mail
Third Decanate August 14 to August 23 मार्ग में बदलाव या विलंभ

आपके कार्य, बिना किसी वजह के स्थगित हो गए हैं यद्यपि आपने इस मार्ग परिवर्तन की कल्पना नहीं की थी और समय पर काम करना चाहते थे, फिर भी आपको इस परेशानी से परे पाने के लिए अपना मार्ग बदलना होगा, न कि व्यर्थ में उससे उलझाना आपको अपने लक्ष्य तक पहुँचाने में भले ही कुछ समय लगे परन्तु इस अड़चन के कारण मिला तजुर्बा आपके कम आएगा