आज आप, अपने आस-पास के लोगों को प्रोत्साहित कर सकते हैं यद्यपि अपनी आवश्यकताओं को अनदेखा न करें क्योंकि आपको अपने लक्ष्य पहले से कहीं अधिक साफ़ दिखाई दे रहें हैं आपकी स्फूर्ती, दूसरों को भी सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही है खुशी न मनाने का कोई कारण नहीं है, इसलिए इस समय का लुत्फ़ उठायें परन्तु, ध्यान रहे कि आप इसे कोई औपचारिकता न बनायें क्योंकि, आज आप तंदुरुस्त महसूस करेंगे लेकिन ये आपके स्वास्थय के लिए हानिकारक हो सकता है
Second Decanate March 2 to March 10 आतंरिक शान्तिअंततः आज आप आतंरिक एकता का अनुभव कर रहे हैं आपके बर्ताव के कारण, दुसरे भी इस तथ्य से अवगत हो रहे हैं आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी, आपके पास समाः के लिए आयेंगे यही तथ्य आपके निजी जीवन में भी लागू है लेन-देन के मामलों में संतुलन बनाये रखें, तभी आप अपनी मित्रता से लाभान्वित होंगे इस संतुलन को बनाये रखने के लिए आप कुछ हद तक अपने आप में खोये रहें ध्यान में बैठना सही तरीका होगा
Third Decanate March 11 to March 20 क्रियाशील रहेंआपकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति, बहुत अच्छी है इस क्षण को व्यर्थ में जाने न दें : अपनी योजनाओं को जानिये सम्यक योजना रखने वालों से आपको समर्थन प्राप्त होगा, तथा आप एक दल बनाकर आगे बढ़ सकते हैं इस प्रकार बढौतरी करते हुए आप अपने लक्ष्य के निकट पहुँच सकते हैं