Aquarius
आप अपने सभी कार्य बड़ी सरलता से करते हुए उनसे आनंद लाभ की प्राप्ति भी कर रहे हैं आप अपने पीछे सकारात्मकता की एक पहचान चोदते जा रहे हैं जब आपके आस-पास के लोग आपके पास आकार अपने आतंरिक विचारों को आपसे व्यक्त करें तो चकित न हों अभिमानी न बनिए – दूसरों की योजनाओं में खुलकर भाग लें क्योंकि ये आप को अपनी योजनाओं के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेंगी
Second Decanate January 31 to February 9 समस्याओं का समाधानआज अप कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं यदि आप स्थिरता के साथ कम लें तो कामयाबी पुनः मिलेगी आपके निजी जीवन की परिस्थिती भी कुछ ऐसी ही है; आपके जीवन साथी एवं बंधुओं के साथ उद्देश्यपूर्ण रूप से संपर्क साधने पर, अंतर्विरोधों एवं गलतफहमियों का परिष्कार हो सकता है मानसिक तनाव आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्रिया-कलाप एवं विश्राम के बीच संतुलन बनाये रखें
Third Decanate February 10 to February 19 सामूहिक कामयाबीआज आपके कार्य क्षेत्र में लोगों का आपकी ओर ध्यान होगा आप में सामूहिक एकता की भावना भी दिख रही है एक दल में काम करने की कोशिश करें क्योंकि, ऐसे माहौल में ही आप आराम का अनुभव करेंगे आज अपने मीतों के साथ मिलकर कुछ हटकर काम कीजिये आज आपका स्वभाव स्पष्ट रूप से अच्चा दिख रहा है ध्यान रही कि आप अपने आप को बोझित न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है