Cancer
मानसिक शंकाओं के कारण आप अप्रत्याशीय कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं आप मे ऊर्जा निस्संदेह है परन्तु वह चिंताओं एवं कलहों से ग्रस्त है उदाहरण के तौर पर; यदि आप दूसरों के मेहनत का उपयोग अपनी निजी वाह-वाही के लिए करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि आप दूसरों से दुश्मनी न मोल लें ऐसा करके आप अपनी कठिनाइयों को बढ़ा ही रहे हैं इसलिए अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करें तथा जल्दबाजी से बचें ; इस तरह आप कठिनाई के इस दौर को पार कर लेंगे
Second Decanate July 3 to July 12 उम्मीदेंअपनी सेहत का ख्याल रखें; उभरती कठिनाइयाँ शायद आपको तनाव में डाल सकती हैं इन कठिनाईयों का सीधा समाधान मुश्किल है, इसलिए धैर्य के साथ काम लें एवं मन को शांत रखने का प्रयत्न करें परिणामस्वरूप, इन समस्याओं के समाधान आपकी अपेक्षा से कई अधिक सुखद होंगे
Third Decanate July 13 to July 22 कुंठाअपनी निराशा से अचंभित न हों ; अपितु अपने तन और मन का ध्यान रखें आने वाले समय में आपको आराम एवं आनंद का लाभ होगा ये अत्याधिक ज़रूरी है कि आप अपनी निराशा एवं कुंठा का शिकार दूसों को न बनायें :खासकर सरकारी कर्मचारी एवं अपने वरिष्ठों को ये समक व्यर्थ के उलझनों में पड़ने का नहीं है