Virgo
पुरानी दुविधाओं से उभर कर, आप स्फूर्ति के साथ आगे बढ़ रहे हैं इस स्फूर्ति का सदुपयोग नयी परियोजनाओं एवं सही निर्णयों के लिए कीजिये सब कुछ अनायास ही सही दिशा में जाने के कारण आप आराम महसूस कर रहे हैं, इसलिए आप अपनी सफलताओं का लुत्फ़ उठा सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि आप एक साथ कई योजनाओं के घेरे में न फंस जाएँ अन्यथा आप संतुलन खो कर, अधिक कार्यों के कारण हानिग्रस्त हो सकते हैं
Second Decanate September 4 to September 13 समस्याओं का समाधानआज अप कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे हैं यदि आप स्थिरता के साथ कम लें तो कामयाबी पुनः मिलेगी आपके निजी जीवन की परिस्थिती भी कुछ ऐसी ही है; आपके जीवन साथी एवं बंधुओं के साथ उद्देश्यपूर्ण रूप से संपर्क साधने पर, अंतर्विरोधों एवं गलतफहमियों का परिष्कार हो सकता है मानसिक तनाव आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है क्रिया-कलाप एवं विश्राम के बीच संतुलन बनाये रखें
Third Decanate September 14 to September 23 कठिन परिस्थितियाँआपका कार्यभार बढ़ता जा रहा है बोझ के इस पहाड़ को सम्भालने लायक बनाने के लिए अपने सहयोगियों से सहायता स्वीकार करें आपके निजी जीवन में भी कई संघर्ष हैं यदि आज आप हर भी मन लें फिर भी इन परिस्थितियों के सामने हथियार न डालें थोड़ी देर शांतिपूर्वक प्रतीक्षा करें क्योंकि कई बार समस्याओं के समाधान हमारे अंदर ही होते हैं किसी प्रकार के लक्षणों को अनदेखा न करें उनके जद तक जाएँ