
आज सूर्या आपके आत्मा विश्वास को प्रभावित करते हुए कुछ नया करने में आपकी मदद करेगा इसके फलस्वरूप आप अपने व्यावसायिक जीवन , स्वास्थय एवं प्रेम जीवन में कुछ बदलावों का अनुभव कर सकते हैं इसलिए , अपनी पुरानी योजनाओं को अमल में लेन का यही समय है आपके इस रवैय्ये को लोग सकारात्मक रूप से देखेंगे, तथा सहयोग भी देंगे, परन्तु ध्यान रहे कि आपके पैर ज़मीन पर ही टिके रहे
Second Decanate April 1st to April 10 अपने नए रूपों को दिखाएँअपनी पुरानी योजनाओं को साकार करने के लिए साहस जुटाएं शंका जताने वालों पर विजय पाने के लिए धैर्यपूर्वक अपनी योजनाओं का वकालत करें आपके उत्साह को देखकर आपके आस पास के लोग, सकारात्मक रूप से आपको प्रोत्साहित करेंगे यह आपके निजी जीवन में भी लागू होगा अपने इस नए रूप को प्रदर्शित करने से न शर्मायें - यह आगे बढ़ने का तरीका है
Third Decanate April 11 to April 20 आक्रामक बनेंआपका नवजागृत उत्साह, पहले बहुत हिचकिचाहट के साथ व्यक्त होता था आप अपने अत्तेत को पीछे छोडकर भविष्य की ओर देखें अपने मार्ग के अवरोधकों से छुटकारा पाने से न डरें आपके द्वारा प्रदर्शित विशाल शक्ति के कारण, आप न केवल अपने आप को प्रोत्साहित हर सकते हैं अपितु औरों के लिए भी आदर्श सिद्ध हो सकते हैं सूर्या भी आपकी योजनाओं का समर्थन करेगा