
यद्यपि आप अब तक सही दिशा में अग्रसर होते हुए प्रगति कर रहे थे परन्तु अभी आप अपने आस-पास की परिस्थितियों को समूचे रूप से नहीं देख पा रहे हैं इसलिए ये आवश्यक है कि आप नयी संभावनाओं का तलाश करें आप अपने दृष्टिकोण को बदलने का प्रयत्न करें तथा पुराने विचारधाराओं से बाहर निकालें ताकि आप अपने निर्धारित लक्ष्य के समीप पहुंचें
Second Decanate April 1st to April 10 सीधा परिष्करणयदि आप अब तक अपनी परियोजना की सफलता हेतु काम में लगे थे, तो अब सफलता का समय आ गया ! परन्तु आपको अब भी अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से काम में लाना होगा ध्यान रहे कि आप लापरवाही और अत्याधिक उत्तेजना, दोनों से बचें अपने आस-पास के लोगों से मदद एवं सलाह लें क्योंकि ये सफलता के आखीरी क़दमों में आपके सहायक होगा अपनी काबिलियत पर संदेह न करें, क्योंकि ये आपकी अपेक्षा से कई अधिक आपकी सहायता करता है
Third Decanate April 11 to April 20 स्वप्न देखने का समय समाप्तयदि अब तक आप अपनी कल्पनाओं और हवाई महल बनाने में व्यस्त थे, तो अब जागकर उन सपनों को साकार करने का समय आ गया है हमारी योजनाएं कितनी दृढ़ हैं, इनका निश्चय उनकी वास्तविकता ही बताएगी परन्तु, यदि आप अपनी कल्पनाओं की दुनिया में खोये रहे तो न केवल आप एक बहुमूल्य अवसर खो रहे हैं, अपितु आप अपनी बहुमूल्य ऊर्जा भी गँवा रहे हैं