Cancer
आप ने बहुत कुछ हासिल किया है, फिर भी आप बहुत असंतुष्ट हैं परन्तु यदि आप जिद्दी होकर आगे बढेंगे, तो आप न केवल अपनी पिछली सफलताओं को अपितु अपने स्वस्थ्य को भी खतरे में डालेंगे एक कदम पीछे लें और आराम करने की कोशिश करें अपने आप को संभालिए और हटी न बनिए, फिर इन कठिनाइयों का दुर्गम दीवार खुद आपके सामने से हट जायेगा
Second Decanate July 3 to July 12 खूबियाँ और कमियांअपनी सम्वेगशीलता और अनिश्चितता के कारण आप अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप सफलताओं की जगह आपको मतभेदों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपनी खूबियों और कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए अपने दायरे में रहकर काम करें आपके इस प्रकार के काम करने के तरीके से लोगों को और सुखद लगेगा
Third Decanate July 13 to July 22 स्वालोचना किजीयेकार्यक्षेत्र में संघर्षों के जिमेदार आप ही हैं इसलिए आलोचना भी आपकी ही होनी चाहिए अपनी असफलताओं के कारण आप स्वयं हैं, लेकिन आपको ऐसा लगता है की ये दूसरों के कारण है आप अपने वास्तविक लक्ष्यों को जानिये और अपने प्रियजनों को ये एहसास दिलाइये की वे आपके लिए क्या मायने रखतें हैं आपका शारीर अधिक श्रम नहीं झेल सकता परन्तु अवकाश जारी रखना भी अच्छा सुझाव नही है समझौते के साथ काम लें और तनावमुक्त रहें