
आपकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति, बहुत अच्छी है इस क्षण को व्यर्थ में जाने न दें : अपनी योजनाओं को जानिये सम्यक योजना रखने वालों से आपको समर्थन प्राप्त होगा, तथा आप एक दल बनाकर आगे बढ़ सकते हैं इस प्रकार बढौतरी करते हुए आप अपने लक्ष्य के निकट पहुँच सकते हैं
Second Decanate June 1st to June 11 दल की शक्तिअभी आप अपने दल के साथ अच्छी तरह से कम करते हुए इस काम का आनंद उठाईये इस रचनात्मकता को बनाये रखिये, क्योंकि यदि आप सब मिलकर काम करेंगे तो आप अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुचेंगे अपने निजी जीवन में भी आप अकेले होने के बजाय किसी दल में रहकर काम करना पसंद करेंगे ये भावना आपके प्रेम जीवन में आगे बढ़ने में सहायक होगा
Third Decanate June 12 to June 21 पूर्ण सामंजस्यआप अपने-आप के साथ पूर्ण रूप से आतंरिक एकता का अनुभव कर रहे हैं आप अपने कार्य क्षेत्र और निजी जीवन पूर्ण सामंजस्य का अनुभव करेंगे अपने लेन-देन में संतुलन बनाये रखने के कारण यह भावना आपके सहयोगियों एवं पारिवारिक सदस्यों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी अपनी आतंरिक शान्ति को बनाये रखें और इस समय का सदुपयोग आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी में कीजिये