
आप उस आतंरिक शान्ति का अनुभव कर रहे हैं जिसकी आपको एक अरसे से तलाश थी इस आतंरिक शक्ति के कारण आप में आत्मविश्वास एवं सम्पूर्णता की आभा छलक रही है आपके मित्र एवं आपके परिचित आप से सहायता की अपेक्षा करेंगे जहाँ संभव हो , आप उनकी सहायता करें परन्तु अपने ध्येय को न भूलें
Second Decanate June 1st to June 11 सामूहिक कामयाबीरामुहिक कार्य में कोई आपको पराजित नहीं कर सकता इसलिए कुछ चुने हुए लोगों को अपनी योजनाओं से प्रोत्साहित कर उन्हें काम में लगाईये अपने अंतर्ज्ञान एवं संगठनात्मक कौशल से आप दूसों को कुछ हासिल करने का हौसला देंगे यदि आप भी उसी हद तक अपने आप को उन कार्यों में संलग्न रखेंगे, तो आप कई गुनाह अधिक सफलता प्राप्त करेंगे
Third Decanate June 12 to June 21 चट्टान के सामान दृढ़आपके अंदर से उभर रही शक्ति और स्थिरता की आभा लोगों को आपके पास सहायता एवं समर्थन के लिए आकर्षित करेगी अपनी शक्ति, दूसरों की सहायता करने के लिए प्रयोग करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे आपकी सहायता अवश्य करेंगे लेकिन अपने लक्ष्य से नज़र न हटाएँ क्योंकि आप में, उन लक्ष्यों को हासिल करने का सामर्थ्य है