
आज आप जल की मछली के सामान स्वच्छंद हैं आप मानसिक रूप से संतुलित एवं स्वस्थ अनुभव कर रहे हैं कार्यक्षेत्र में भी आप बहुत प्रगतिशील हैं, इसलिए आप अपनी योजनाओं को अमल में ला सकते हैं अपने निजी जीवन में भी आप फुर्तीले हैं नई दिशाओं की ओर बढिए इसके फलस्वरूप आपका आत्मविश्वास प्रबलित होगा तथा चिरकाल तक मानसिक संतोष बना रहेगा
Second Decanate August 3 to August 13 आने वाले समय की तैय्यारीआज आप मानसिक स्पष्टता एवं स्फूर्ति से परिपूर्ण हैं इस परिस्थिति का फायदा उठा कर कई मुख्य कार्यों को पूर्ण कीजिये इस प्रकार आप आने वाले कठिन समयों के लिए तैयार रहेंगे आपके निजी जीवन में भी मुद्दे स्पष्ट होंगे जिन समस्याओं को आप अब तक टाल रहे थे, उनसे निपटने का समय आ गया है इससे आपको सकारात्मक प्रक्रिया मिलेगी
Third Decanate August 14 to August 23 सक्रिय बनिएइस समय ऐसा लग रहा है मनो समस्याएं आकार में बढ़ती जा रही हैं स्तब्ध न बनिए एक के बाद एक, समस्याओं के परिष्कार से ही आप सुखद महसूस करेंगे आपको तुरंत काम में लगना होगा अन्यथा समस्याएं और जटिल हो सकती हैं दूसरों से सहायता लेने से न घबराएं