
ये समय आपका है आपके कार्यक्षेत्र में निरंतर नए योजनाओं और चुनौतियों की वृष्टि हो रही है यदि आप इन में अपने समय का निवेश करते हैं, तो आपके कई नए मित्र बनंगे आपका सकारात्मक बर्ताव, नए एवं आनंददायक सम्बन्ध बनाने में आपके सहायक होगा ये अति आवश्यक है कि आप अनियंत्रित उत्साह के साथ कम करते रहें आज के दिन खुशियाँ मनाएं ! नाचने के बारे में आपके क्या विचार हैं ? इसससे आपका भला भी होगा और यही आपके अंदर एकत्रित ऊर्जा को व्यक्त करने का सही तरीका भी होगा
Second Decanate March 2 to March 10 सामूहिक कामयाबीआज आपके कार्य क्षेत्र में लोगों का आपकी ओर ध्यान होगा आप में सामूहिक एकता की भावना भी दिख रही है एक दल में काम करने की कोशिश करें क्योंकि, ऐसे माहौल में ही आप आराम का अनुभव करेंगे आज अपने मीतों के साथ मिलकर कुछ हटकर काम कीजिये आज आपका स्वभाव स्पष्ट रूप से अच्चा दिख रहा है ध्यान रही कि आप अपने आप को बोझित न करें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड सकता है
Third Decanate March 11 to March 20 नए छोरयदि आप अपने पुराने, स्थापित तरीकों को बदलें तो प्रगतिशील होंगे ये आपकी कामयाबी में सहायक होगा नए दृष्टिकोण के प्रति खुली विचारधारा वाले सहयोगियों से अप्रत्याशित समर्थन भी प्राप्त हो सकता है यदि आप सहजता से काम लें तो आपके निजी जीवन में रिश्तों की नयी संभावनाएं होंगी अपने आप को और दूसरों को चकित करें यह आपके स्वास्थय के लिए भी लागू होता है एक नए खेल को खेलने की कोशिश करें