
आप क्षुब्ध रूप से अपनी नयी परियोजनाओं में अग्रसर होने का प्रयत्न कर रहे हैं पुरानी बातों एवं परिचयों को पीछे छोडें परन्तु उन्हें भुला न दें अपनी सम्पूर्ण शक्ति भविष्य की ओर केंद्रित कीजिये अपने पुराने एवं नए परिचयों की सहायता से इस नयी दिशा में अग्रसर होने का प्रयत्न करें
Second Decanate March 2 to March 10 नयी कार्यप्रणालीदीर्घकाल से पोषित योजनाओं को कार्य में लाकर कुछ नया करने का समय आ गया है धैर्य और स्फूर्ती से भरपूर होने के कारण आप उन लोगों को आकर्षित करेंगे जो आपकी योजनाओं की पूर्ती में सहायक हो सकते हैं ध्यान रहे कि आप, किये गए मदद की सराहना करें न कि उसे स्वाभाविक मानें
Third Decanate March 11 to March 20 सपनों को साकार करेंदीर्घकाल से पोषित स्वप्न उजागर हो रहा है और साकार होने के लिए आपकी प्रतीक्षा कर रहा है मौके का फायदा उठायें और अपने सपने को सच कारने का प्रयत्न करें क्योंकि ये आपके जीवन में दीर्घकालीन सकारात्मक परिवर्तन लाएगा आपके मित्रों एवं सम्बन्धियों की प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी तथा वे आपके कार्यों का समर्थन करेंगे