Taurus
लोगों की सकारात्मकता आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रही है इसका श्रेय, जितना लोगों की मित्रता को मिलना चाहिए, उतना ही आपके मानसिक खुलेपन को भी आपकी स्वाभाविकता एवं सरलता सभी को प्रत्यक्ष रूप से दिख रही हैं दूसरों के प्रति आभारी बनें एवं किये गए उपकारों का प्रतिकार करें ताकि आपसी सद्भाव एवं सहिष्णुता का वातावरण बने
Second Decanate May 1st to May 10 रिश्ते-नातों का आनंद लीजिएआपके सभी कार्य बड़ी सहजता से आगे बढते जा रहे हैं कठिनाईयां स्वतः ही सुलझती जा रही हैं परन्तु ऐसा हमेशा नही होगा, इसलिए आपको इस अवसर का भरपूर लाभ उठाना चाहिए तनाव रहित होने के कारण आपको अपने मित्रों एवं सम्बन्धियों के साथ समय बिताना चाहिए इससे आप इन संबंधों को सुदृढ़ होते देखेंगे
Third Decanate May 11 to May 20 सुगमताअभी आप इस बात से अचंभित हैं कि सबकुछ कितना आसान है इन अनुकूल परिस्थितियों का उपयोग अधिक से अधिक मुद्दों को सुलझाने में कीजिये, ताकि आप आने वाले कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार रहें अपने आस-पास के लोगों से आप सहायता की उम्मीद रख सकते हैं परन्तु आवश्यकता पड़ने पर आपको भी उनकी सहायता करनी चाहिए इस प्रकार के व्यवहार से आप भविष्य में उनसे सहायता की अपेक्षा रख सकते हैं