
कार्यक्षेत्र में कई बार आपको पराजय का सामना करना पद सकता है धीरज रखिये और इन पराजयों को सुधार के अवसर मानिए इस प्रकार के बर्ताव से आप निराशा की गहराईयों से उभर पाएँगे आपके निजी जीवन में भी पारिवारिक समस्याएं होंगी आप अपने निश्चय पर अटल रहने के साथ साथ दूसरों कि बातों के ओर भी ध्यान दीजिए भौतिक रूप से भी मुश्किलें, आपके सामने आयेंगी शान्ति अनुभव करने के लिए अक्सर समय निकाला कीजिये
Second Decanate September 4 to September 13 आने वाले मुश्किल समयऐसा लग रहा है कि आप अजेय समस्याओं के सामने खड़े हैं हिम्मत न हारिये! अपने नज़रिए को बदलिए और आप उन समस्याओं के समाधान स्पष्ट रूप से देख पाएँगे सलाह मांगने से न घबराईये आपका निजी जीवन उथल-पुथल से भरा हुआ है अप्रत्याशित मुश्किलों का सामना शान्ति के साथ करें आपको आराम की भी आवश्यकता है जिम्मेदारियों से थोडा अवकाश लेकर, अपने लिए समय निकालिए कोई अच्छी किताब पढ़िए या आरामदायक स्नान का प्रबंध कीजिये
Third Decanate September 14 to September 23 अस्वस्थताइस समय आपके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है अपनी पदधती बदलने पर आप अपने लक्ष्य को जल्द की प्राप्त कर लेंगे अपने निजी जीवन में भी आपको कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ऐसे समय में आपको सही दृष्टिकोण रखना होगा आपका स्वाथ्य बेहतर होगा अपने जीवनशैली पर ध्यान दीजिए पर अपने पर सक्त न बनिए