
इस समय आपके सामने उलझनों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ती जा रही है दोष हर समय दूसरों का नहीं – परन्तु आप का भी हो सकता है शान्ति से काम लीजिए तथा समस्याओं को नयी पद्धतियों को अपनाने का अवसर मानिए अपनी आतंरिक शान्ति की खोज कीजिये और आप इस नाज़ुक परिस्थिति से दृढ़ता के साथ उभरेंगे
Second Decanate September 4 to September 13 लक्ष्यों को परखियेसमस्याओं का पहाड़ छोटा होता नहीं दिख रहा है दृढ़ बनकर अपनी प्राथमिकताओं को निश्चित कीजिये अन्यथा आप स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं अपने लक्ष्यों को परख कर ये मालूम कीजिये कि आप किन्हें हासिल करना चाहते हैं और किन्हें नहीं यदि आप ऐसा कर पाए तो परिस्थितियां अपने आप संभाल जायेंगी
Third Decanate September 14 to September 23 दुर्भाग्यआज कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा दैनिक कार्यों में मन लगाने में भी आपको असुविधा हो रही है यद्यपि, अपने आप को प्रोत्साहित करना मुश्किल है, फिर भी निराश मत होइए यदि आप भरसक प्रयत्न करें, तो थोड़ी कामयाबी ज़रूर हाथ लगेगी फिर भी बहुत अधिक उम्मीदें न रखिये ग्रहों की प्रतिकूल दशा आपकी कामयाबी को अन्कुषित करेगी