
कार्यस्थल में आपका प्रभाव शांतिमय है आपके सहयोगी आपके पास विचार-विमर्श के लिए आते हैं ये आपके आत्म-विश्वास के लिए बहुत अच्छा है आप किसी भी परिस्थिति का सामना सहजता के साथ कर सकते हैं परन्तु अपने दिल की बात न भूलिए तभी आप अपने प्रियजनों के प्रेम के पात्र बनेंगे आपका स्वास्थय बहुत अच्छा है, परन्तु खेल-कूद के द्वारा आप इसे और बेहतर बना सकते हैं इस प्रकार आप आने वाले कठिन समयों की तैय्यारी कर सकते हैं
Second Decanate November 3 to November 12 अस्वस्थताइस समय आपके लिए कुछ भी सही नहीं हो रहा है अपनी पदधती बदलने पर आप अपने लक्ष्य को जल्द की प्राप्त कर लेंगे अपने निजी जीवन में भी आपको कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ऐसे समय में आपको सही दृष्टिकोण रखना होगा आपका स्वाथ्य बेहतर होगा अपने जीवनशैली पर ध्यान दीजिए पर अपने पर सक्त न बनिए
Third Decanate November 13 to November 22 सुखद अनुभवइस समय आप अपने कार्यस्थल के प्रत्येक कार्य में सफलता पा रहे हैं- चाहे कोई इसकी पुष्टि करे या न करे दूसरों को सहायता एवं सहारा प्रदान करें, ये आगे चलकर आपके लिए सार्थक सिद्ध होगा इस समय आपके प्रियजन आपके पास रहना चाहते हैं यदि आपके प्रेमी जीवन में कोई व्यक्ति विशेष नही है तो उसे ढूँढने का ये सही समय है आलस्य और अनिच्छा का समय जा चूका है - आपकी ऊर्जा अब किसी सीमा को नही जानती