
आपकी हाज़िर जवाबी आक्रामक होने के कारण आप उन लोगों से दुश्मनी मोल सकते हैं जो आपके रास्ते में खड़े हों संयम से काम लेने का प्रयत्न करें कटु वाणी का प्रयोग न करें अन्यथा आगे चलकर आपको ही खेद होगा कुछ भी बोलने के पहले सोच-विचार करें यदि अपने वाक्यों पर आपको पूर्णतया विश्वास न हो तो मौन रहना ही सर्वोत्तम है
Second Decanate November 3 to November 12 इच्छाओं को वश में कीजियेअधूरी इच्छाओं को पूरी करने की उत्कंठा आप में तीव्र है कई बार इन इच्छाओं की पूर्ति हेतु आप अपने सिद्धांतों से समझौता करने की सोचते हैं ऐसा मत कीजिये; अपनी इच्छाओं को वश में करने का प्रयत्न करें इस बात पर ध्यान दें कि आपके पास क्या है और क्या करने से आपको सच्ची खुशी मिलेगी वास्तव में सच्ची खुशी जीवन की सरल चीज़ों में ही छुपी है
Third Decanate November 13 to November 22 स्वास्थ्य का ध्यान रखेंजीवन की गतिविधियां आपकी अपेक्षानुसार नहीं हो रही हैं इसके कारण आप तनाव में हैं जो कि आपके सेहत पर दुष्प्रभाव डाल रहा है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भाग्य का साथ न होने के कारण आप अत्याधिक परिश्रम कर रहे हैं यदि आपको भी यही लगता है तो आराम से काम लें जीवन में ऐसे कई क्षण आते हैं जब अथक परिश्रम के मनोवांछित परिणाम नहीं मिलते इसलिए अपने आप को खुश करने के लिए कुछ अनोखा कीजिये