Scorpio
आपके सहकर्मी सकारात्मक रूप से आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं इस सकारात्मक माहौल का लाभ उठाते हुए उन कठिन कार्यों को पूरा करने का प्रयत्न करें जो आपके ध्येय सिद्धि में सहायक हों आपके और आपके सहयोगियों के बीच बढ़ती एकजुटता के कारण आप कठिन से कठिन कार्यों में भी विजयी होंगे
Second Decanate November 3 to November 12 पारिवारिक संबंधें सुदृढ़ करेंआने वाले समय में उन लोगों से जुड़ने का प्रयत्न करें जो आपके पारिवारिक जीवन से जुड़े हैं अपने परिवार के प्रति आपके स्नेह एवं प्रतिबद्धता को सभी सराहते हैं यदि परिवार में कोई अनिर्णीत मसले हैं, तो उन्हें सुलझाने का ये सही समय है
Third Decanate November 13 to November 22 अनापेक्षित परिस्थितियाँभाग्य ने एक बार फिर आपको कठिन परिस्थितियों में डाल दिया है लेकिन आप सहजता से काम लेने का प्रयत्न करें ये सोचिये कि यदि जीवन में सबकुछ हमारे योजनानुसार ही होता तो जीवन के कई अप्रत्याशित सुख भी हमें लाभ नहीं होते इसलिए तनाव में न रहें और जीवन के हर एक पल का आनंद लेने का प्रयत्न करें ताकि खुशी का कोई छोटा सा अवसर भी हाथ से छूटने न पाए